‘आज का हरियाणा’ के सभी सहृदयी दर्शक एवं श्रोताओं को करबद्ध प्रणाम!

प्रिय दर्शक एवं श्रोताओ! ‘आज का हरियाणा’ जिसका विशेष कर्म आधुनिक समाज में कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण रखना है। इसके साथ-साथ साहित्यिक संपदा का प्रसार-प्रचार करना व साहित्यकारों एवं कलाकारों को अविरल सम्मानित करते हुए उन्हें मंच प्रदान करके प्रसिद्धि की ओर अग्रसर करना है। समाज में फैली दुष्प्रवृत्ति व कुसंस्कारों की सामाजिक में निवृत्ति कर सद्वृत्ति व सुसंस्कारों की प्रवृति को प्रकृति में उतारने हेतु निरंतर क्रियाशील रहना, युवा पीढ़ी में नव-चेतना जागृत कर राष्ट्रीयता की भावना भरना तथा नारी उत्थान हेतु सार्थक कदम उठाना, कुंठित होती जा रही बुढ़ापे की धरोहर की देखभाल कर आत्मियता से सम्मान देने की प्रेरणा देना व स्वच्छ एवं स्वतंत्र राष्ट्र का निर्माण करने में भरसक प्रयत्न करना इसकी शुद्ध सोच है।

अतः आपसे विनत प्रार्थना है ‘आज का हरियाणा’ से जुड़कर यथासंभव सहयोग दें व अपने सकारात्मक विचारों से हमें समय-समय पर अवगत करवाते रहें ताकि हरियाणा की माटी की गमक देश-विदेश में फैलती चली जाए। इसी अभिलाषा के साथ............‘आज का हरियाणा’

सूचनाः- साहित्यकारों व कलाकारों का जीवन परिचय (विवरण) निःशुल्क ‘आज का हरियाणा’ वैब साईट पर डाला जाएगा। आप स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन Menu में जाकर Register Now पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं जोकि Submit करने क बाद All Districts में Show करेगा। All Districts में अपना District क्लिक करने पर आपका विवरण स्पष्ट दृष्टिगोचर होगा। आप डाक व ई-मेल द्वारा हमें अपनी जानकारी भेज सकते हैं।

Manoj Kumar

(Director)

Qualification : M.Com., LL.B, PGD Mass Comm., MAMC, M.A.(Hindi)
(Consultants : Income Tax, GST, TDS)
Editor : Trivahini Magazine
Sub Editor : Time Value Newspaper
Sub Editor : Buland Yuva Newspaper
Joint Secretary : Hindi Sahitya Prerak Sanstha, Jind
Contact : +91-92155-86637

हमारा परिवार

Contact Form

Contact Information

+91-92155-86637
aajkaharyanaindia@gmail.com


Catch Us on Social Media


#1051/25, Gurudwara Colony, Near Royal Yamaha Motors, Rohtak Road, Jind(Haryana) - 126102